कर्णप्रयाग महाविद्यालय में छात्र नेताओं ने छात्र संघ चुनाव बहाली को लेकर मुख्य गेट पर तालाबंदी कर किया विरोध प्रदर्शन।
बदलता गढ़वाल न्यूज,।
कर्णप्रयाग।
उच्च न्यायालय द्वारा गुरुवार को छात्र संघ चुनाव को लेकर याचिका निस्तारित की गई। जिसमें कोर्ट ने कहा कि इस वर्ष महाविद्यालयों में छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे। जिसको लेकर शुक्रवार को सुबह 10 बजे कर्णप्रयाग महाविद्यालय के छात्र नेताओं ने महाविद्यालय के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया। इसके साथ ही शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र नेताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार छात्र राजनीति को खत्म करना चाहती है। वही विरोध प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर पुलिस मौजूद है। उन्होंने कहा कि यदि छात्र संघ चुनाव बहाल नहीं किया गया तो छात्रों द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर NSUI के जिलाध्यक्ष आयुष नेगी, प्रीतम नेगी, राहुल सहित अन्य लोग आदि उपस्थित थे।