चमोली में आफत की बारिश से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग इन जगहों पर मलबा आने से हुआ बाधित।
बदलता गढ़वाल: चमोली में आफत की बारिश से मचा तांडव, बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग इन जगहों पर मलबा आने बंद।
चमोली। देर रात से जनपद में हो रही तेज बारिश से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदप्रयाग, बाजपुर, छिनका, गुलाबकोटी, बेलाकुची, पागलनाला, काली मंदिर टंगणी, हाथीपर्वत व विष्णुप्रयाग के पास मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरुद्ध है। वहीं मायापुर और पीपलकोटी में बादल फटने से कई घरों में मलबा घुस गया। साथ ही कृषि भूमि भी नष्ट हो गई है।