गैरसैण में मेरी माटी मेरा देश अभियान पर शहीदों की याद में बने शिला फलकम पर दीप प्रज्वलित कर शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित।
बदलता गढ़वाल: गैरसैण में मेरी माटी मेरा देश अभियान पर शहीदों की याद में बने शिला फलकम पर दीप प्रज्वलित कर शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित।
गैरसैंण/चमोली। ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के तहत रविवार को नगर पंचायत गैरसैंण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देश के खातिर अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों की याद में शिला फलकम पर दीप जलाकर व पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण व राष्ट्रगान के साथ करते हुए वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी। नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत व उप जिलाधिकारी कमलेश मेहता द्वारा शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहीदों के आंगन से लाई गई मिट्टी को हाथ में लेकर पंचप्रण शपथ ली गई।
कार्यक्रम में शहीदों के परिजन कमला देवी, हरेंद्र सिंह, मुकेश सिंह, कमला देवी, नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हेमंत गुप्ता, सभासद कुंवर रावत, सभासद राजेन्द्र साह, सभासद धीरेंद्र सिंह, नूतन गुरानी, अरुण राज, राकेश रावत व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।