*हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 के परीक्षा परिणाम इस दिन होगा जारी, ये आदेश हुए जारी*
*ब्रेकिंग:हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 के परीक्षा परिणाम 25 मई क़ो होगा जारी, ये आदेश हुए जारी*
हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 के परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने के संबंध में।
उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, रामनगर (नैनीताल) द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा वर्ष 2023 का परीक्षाफल दिनांक 25 मई 2023 पूर्वाह्न 11:00 बजे परिषद् कार्यालय रामनगर (नैनीताल) में घोषित किया जायेगा।
अतः उक्त निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने हेतु आप सादर आमंत्रित हैं। कृपया निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व अपना स्थान ग्रहण करने का कष्ट करें। परीक्षाफल की सी०डी० प्राप्त करने के लिए सम्बन्धित समाचार पत्र एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया के सम्पादक को निम्न प्रारूप पर अधिकार पत्र प्रस्तुत करना होगा।
अधिकार पत्र का प्रारूप
आज दिनांक 25 मई, 2023 को मेरे द्वारा उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् द्वारा संचालित हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 की परीक्षाफल सी०डी०. उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) से प्राप्त की।
एतदर्थ मैं एतद्द्वारा घोषणा करता हूँ कि:-
1. परीक्षाफल प्रकाशन / डिस्पले हेतु प्राप्त सी०डी० का उपयोग केवल परीक्षाफल प्रकाशन / डिस्पले में ही किया जायेगा तथा परीक्षाफल वास्तव में प्रकाशित / डिस्पले किया जायेगा। इस हेतु परिषद् एवं परीक्षार्थी से
प्रत्यक्ष / परोक्ष रूप से कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा।
2. सी0डी0 का प्रयोग केवल उसी समाचार पत्र / संस्था के द्वारा विधिक रूप से किया जायेगा जिसके लिए इसे प्राप्त किया जा रहा है।
3. सी०डी० का प्रयोग परीक्षार्थियों को शीघ्र परीक्षाफल उपलब्ध कराने हेतु किया जा रहा है। परीक्षा परिणाम शुद्धतापूर्वक प्रकाशित किए जायेंगे।
4 परीक्षा परिणाम में तकनीकी कारणों यथा डॉटा संरचना (Data Structure) में परिवर्तन इत्यादि से आई
त्रुटियों के लिए स्वयं संस्था उत्तरदायी होगी।
6. परिषद द्वारा निर्गत अंक विवरणिका / प्रमाण पत्र सह अंक पत्र ही अधिकारिक रूप से मान्य होगा