यहां युवक को सेल्फी लेना पड़ा महंगा, सेल्फी लेते वक्त गिरा गहरी खाई में, SDRF, ITBP और पुलिस ने किया रेस्क्यू।

Oplus_131072

बदलता गढ़वाल न्यूज,
जोशीमठ।

सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने के कारण पहाड़ी से गिरे युवक का पुलिस व एसडीआरएफ ने किया रेस्क्यू।

दिनांक 24 सितंबर 2024 को कोतवाली श्री बद्रीनाथ को सूचना मिली कि एक व्यक्ति नरेंद्रजीत सिंह पुत्र गुलवंत सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी लुधियाना पंजाब हाल गुरुद्वारा गोविन्द घाट चमोली सेल्फी लेते समय पैर फिसलने के कारण माणा गांव के पास अलकनंदा नदी के किनारे पहाड़ी से गिर गए है। यह घटना उस समय हुई जब नरेंद्रजीत अपनी यात्रा का आनंद ले रहे थे और प्रकृत्ति की सुंदरता को अपने मोबाइल में कैद करने का प्रयास कर रहे थे।


सूचना मिलते ही थाने से पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम तुरंत आपदा उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम द्वारा स्थानीय निवासियों की सहायता से समय पर त्वरित कार्रवाई कर नरेंद्रजीत जिन्हें कि गंभीर चोटें आई थी, को रेस्क्यू कर प्राथमिक उपचार प्रदान किया। जिसके पश्चात उन्हें उपचार हेतु स्वामी विवेकानंद अस्पताल बद्रीनाथ ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सा टीम ने उनकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया है। पुलिस एवं स्थानीय निवासियों की तत्परता ने नरेंद्रजीत की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed