*यहाँ होली के दौरान मारपीट कर युवक की हत्या करने वाले 04 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।*


यहाँ होली के दौरान मारपीट कर युवक की हत्या करने वाले 04 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

मुनस्यारी/पिथौरागढ़:- दिनांक 09.03.2023 को श्री चन्द्र शेखर लसपाल निवासी सरमोली द्वारा थाना मुनस्यारी में तहरीर दी कि दिनांक 05.03.2023 को होली के दौरान 4 लोगों द्वारा उनके भाई राजेन्द्र उर्फ राजू लसपाल के साथ मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है । तहरीर के आधार पर थाना मुनस्यारी में 4 नामजद लोगों के विरूद्ध धारा 323/325/504/506 IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। पीड़ित राजेन्द्र की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी जिस कारण उक्त अभियोग में धारा 304 IPC की बढ़ोत्तरी की गयी।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक थाना मुनस्यारी श्री संजीव कुमार के नेतृत्व में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी । पुलिस टीम द्वारा दिनांक 15.03.2023 को अभियुक्त केदार सिंह मर्तोलिया पुत्र मोहन सिंह निवासी शंखधुरा थाना मुनस्यारी पिथौरागढ़ व नारायण सिंह मर्तोलिया पुत्र धरम सिंह निवासी सरमोली, थाना मुनस्यारी पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया गया तथा नामजद दो आरोपी नाबालिक हैं जिन्हें नियमानुसार संरक्षण में लिया गया। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

#पुलिस_टीम
1-प्रभारी निरीक्षक श्री संजीव कुमार
2-उ0नि0 श्री बी0सी0 मासीवाल
3-हे0 का0 मनोज कुमार
4- का0 नरेन्द्र बुधियाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *