*यहाँ डॉग स्क्वायड ने दिखाया कमाल, 02 किलो 500 ग्राम भांग पत्ती के साथ तस्कर गिरफ्तार।*
*ब्रेकिंग:डॉग स्क्वायड बहादुर_बेला_डॉग ने दिखाया कमाल 02 किलो 500 ग्राम भांग पत्ती के साथ तस्कर गिरफ्तार।*
चमोला। पुलिस मुख्यालय देहरादून के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के निर्देशन में एंटी नारकोटिक्स सेल चमोली द्वारा चारधाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी, बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान क्रम में कल दिनांक 04.05.23 को प्रभारी एस0ओ0जी0 चमोली उपनिरीक्षक नवनीत भण्डारी द्वारा डॉग स्क्वायड टीम के साथ जिले के अन्तर्जनपदीय बैरियर व अन्य स्थानो पर संघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जनपद में आने जाने वाले वाहनों एवं सदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी।
चौकी लंगासू क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान डॉग स्क्वायड के अनुभवी डॉग बेला की सहायता से अभियुक्त सुन्दरपुरी पुत्र श्री चन्दन जीत निवासी ग्राम नांगल थाना कुचाचीवा जिला कैथल हरियाणा उम्र 55 वर्ष को 02 किलो 500 ग्राम भांग पत्ती के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली कर्णप्रयाग में मु0अ0सं0 21/23 धारा 60(1)(C) आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
एंटी नारकोटिक्स सेल चमोली व डॉग स्क्वायड टीम का चेकिंग अभियान आगामी 15 दिवस तक समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत लगातार जारी रहेगा।
#बरामदगी_विवरण
02 किलो 500 ग्राम अवैध भांग की पत्ती
#गिरफ्तार_अभियुक्त
सुन्दरपुरी पुत्र श्री चन्दन जीत निवासी ग्राम नांगल थाना कुचाचीवा जिला कैथल हरियाणा उम्र 55 वर्ष
#पुलिस_टीम
1. उपनिरीक्षक दिलवर कण्डारी कोतवाली कर्णप्रयाग।
2. आरक्षी सतीश कोतवाली कर्णप्रयाग।
3. आरक्षी रविकान्त एस0ओ0जी0 चमोली।