*यहाँ 149.49 ग्राम अवैध चरस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।*


ब्रेकिंग: नशा तस्करों के विरुद्ध चमोली पुलिस का धर-पकड़ अभियान लगातार जारी, अवैध चरस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशन में अवैध नशे का क्रय-विक्रय करने वाले नशा तस्करों पर चमोली पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। जनपद में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृति को चिंता का विषय मानते हुये उनके द्वारा जनपद में अधीनस्थ सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों, एस0ओ0जी0 को कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में कल दिनांक 04/07/2023 की रात्रि को पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह के पर्यवेक्षण में कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा चौकी हेलंग क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान साहिल नजर पुत्र हासिम नजर निवासी ग्राम गैर टंगसा थाना गोपेश्वर जनपद चमोली उम्र- 22 वर्ष को 147.49 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध कोतवाली जोशीमठ में मु0अ0सं0 20/23, धारा 08/20 NDPS Act में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष में पेश किया जा रहा है।

#गिरफ्तार_अभियुक्त

साहिल नजर पुत्र हासिम नजर निवासी ग्राम गैर टंगसा थाना गोपेश्वर जनपद चमोली उम्र-22वर्ष ।

#पंजीकृत_अभियोग

मु0अ0 सं0- 20/2023, धारा- 08/20 NDPS Act

#बरामद_माल

147.49 ग्राम अवैध चरस, Realme कम्पनी का एक मोबाइल, 3500/-रू0 नगद।

#पुलिस_टीम

1. व0उ0नि0 कोतवाली जोशीमठ श्री संजय सिंह नेगी
2. आरक्षी अरुण गैरोला
3. आरक्षी विनोद कन्याल
4. हो0गा0 जीतेन्द्र सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed