विकासखंड थराली के कुलसारी में आयोजित मल्टी स्पेशियलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 225 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण।
बदलता गढ़वाल: विकासखंड थराली के कुलसारी में आयोजित मल्टी स्पेशियलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 225 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण।
थराली(चमोली)। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को विकासखण्ड थराली के कुलसारी में मल्टी स्पेशियलिटी निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 225 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर लाभान्वित किया गया।
शिविर में जनरल सर्जन, स्त्री रोग, बाल रोग, ईएनटी के साथ विभिन्न गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 10 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 11 यूडीआईडी कार्ड और 03 आयुष्मान कार्ड बनाए गए। जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र गोपेश्वर के माध्यम से दिव्यांगजनों को व्हील चेयर तथा छड़ी भी प्रदान की गई।