थराली: सरस्वती शिशु मंदिर थराली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरेला लोकपर्व।

बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
थराली/नवीन चन्दोला।

सरस्वती शिशु मंदिर थराली द्वारा हरेला कार्यक्रम के अन्तर्गत नवनिर्मित हास्पिटल मार्ग, शिशु मंदिर थराली,बेतालेश्वर महादेव मंदिर थराली मे दालचीनी,आम,पुलम, सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया,इस अवसर पर विद्यालय में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया और रोपित पौधों के संरक्षण की प्रतिज्ञा दिलवाई गई।

विद्यालय के प्रबंधक गंगा सिंह बिष्ट ने कहा उत्तराखंड का प्रकृति से जुड़ा लोक पर्व हरेला हमें पर्यावरण को संरक्षित रखने का संदेश भी देता है, धरती के तापमान मे वृद्धि, बारिश की कमी सभी बिगड़ते पर्यावरण का प्रभाव है,हम सभी को अधिक से अधिक पौधरोपण करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेना है तभी हम आने वाली पीढ़ी को कुछ दे सकते है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक गंगा सिंह बिष्ट, कोषाध्यक्ष भगवती पाण्डे, प्रधानाचार्य भगवती प्रसाद गोस्वामी,मोहन पंत,संजय पांडे, विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *