पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग द्वारा किया गया थाना थराली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

*पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग द्वारा किया गया थाना थराली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण, अधीनस्थों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

गोपेश्वर।
दिनांक 27.12.23 को पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित सैनी द्वारा थाना थराली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, कर्मचारी बैरिक एवं कर्मचारी भोजनालय आदि का बारीकी से निरीक्षण कर साफ-सफाई का विशेष ध्यान देने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। थाना अभिलेखों, सीसीटीएनएस कार्यो व जीपी लिस्ट का गहनता से निरीक्षण कर अध्यावधिक रखने हेतु कार्यालय स्टाफ को निर्देशित करते हुए कर्मगणो से शस्त्रों की हैण्डलिंग व आपदा उपकरणों की जानकारी ली गई ।

लम्बित विवेचनाओं, शिकायती प्रार्थना एवं ऑनलाइन पोर्टलों के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों की समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण करने एवं थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र लेकर आने वाले आगन्तुकों के साथ मर्यादित व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश भी दिये गये।

इसके अतिरिक्त बाल अपराध, महिला अपराध, साइबर क्राइम, नशा उन्मूलन, हेल्पलाइन नम्बर डायल 112, साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 आदि के सम्बन्ध में आमजनमानस को जागरुक करने हेतु थाना क्षेत्र में अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस उपाधीक्षक महोदय द्वारा थाने में मौजूद कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर समस्याएं सुनी गई एवं उनके तत्काल निराकरण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया साथ ही महोदय द्वारा पुलिस कर्मियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने, मादक पदार्थ का सेवन न करने, साफ-सुथरी वर्दी धारण करने तथा अनुशासन में रहकर ड्यूटी करने की हिदायत दी गई।

निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष थराली उ0नि0 श्री देवेन्द्र पन्त सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed