होमगार्ड्स स्थापना दिवस की रजत जयंती पर ‘‘उत्सव-2025’’ का भव्य आयोजन*

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।

गोपेश्वर स्थित प्रगति वैडिंग प्वाइंट में सोमवार को कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा पी.वी.के. प्रसाद (आईपीएस) के निर्देशन में होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘उत्सव-2025’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पवार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया गया।

कार्यक्रम में जनपद के महिला एवं पुरुष होमगार्ड्स जवानों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत नृत्य एवं गीतों की आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि, अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत प्रभारी जिला कमाण्डेंट होमगार्ड्स चमोली दीपक कुमार भट्ट द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने होमगार्ड्स संगठन की उपलब्धियों, अनुशासन एवं सेवा भाव पर प्रकाश डालते हुए जवानों के योगदान की सराहना की।

समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा होमगार्ड प्रकाश लाल और राजेंद्र सिंह को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए डीजी, सीडी, होमगार्ड्स ब्रॉन्ज पदक व प्रमाण-पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया इस दौरान 60 वर्ष की अधिवर्षता पूर्ण करने पर देवेंद्र सिंह को होमगार्ड कल्याण कोष से एक की धनराशि देकर सम्मानित किया गया ।

साथ ही जिला कमाण्डेंट दीपक कुमार भट्ट द्वारा उच्च कोटि के वर्दी टर्न-आउट तथा चारधाम यात्रा सीजन-2025 के दौरान श्री बद्रीनाथ धाम में उत्कृष्ट ड्यूटी एवं सराहनीय कार्य करने वाले होमगार्ड्स जवानों को प्रशंसा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में बद्रीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे, सहायक जिला कमाण्डेंट विजय सिंह, समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, ड्यूटी इंचार्ज एवं जनपद के होमगार्ड्स जवान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *