गोपेश्वर: पुलिस व आबकारी विभाग ने देर रात्रि संयुक्त कार्रवाई करते हुए की छापेमारी, भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद।

अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ पुलिस व आबकारी विभाग एक्शन मोड में

पुलिस टीम व आबकारी विभाग ने देर रात्रि संयुक्त कार्रवाई करते हुए की छापेमारी,भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद

गोपेश्वर।
पुलिस अधीक्षक चमोली रेखा यादव के कुशल नेतृत्व में चमोली पुलिस का नशा तस्करों के प्रति लगातार अभियान चलाया हुआ है, जनपद चमोली को नशामुक्त करने की श्रीमान पुलिस अधीक्षक चमोली महोदया की मुहिम को लेकर चमोली पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। मदिरा के अवैध निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर नियंत्रण करने के लिए चमोली पुलिस का लगातार अभियान जारी है।

पुलिस टीम व आबकारी विभाग ने देर रात्रि तल्ला नैग्वाड गोपेश्वर में संदिग्ध घरों की दबिश देकर नियमानुसार तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान 1- किशन सिंह पुत्र रुद्र सिंह निवासी नैग्वाड़ थाना गोपेश्वर के घर के अन्दर से लगभग 20 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं लगभग 250 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। 2- पुष्पा देवी पत्नी रणजीत सिंह तल्ला नैग्वाड़ थाना गोपेश्वर के घर से लगभग 60 लीटर कच्ची शराब व 800 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। पुलिस टीम द्वारा लहन को फैलाकर व कच्ची शराब बाने वाले उपकरणों को नष्ट किया गया। संयुक्त टीम द्वारा मौके से कच्ची शराब को विधिवत जप्त किया गया।

उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत उक्त अभियान जारी रहेगा।

संयुक्त टीम-
1- श्रीमती आराधना रावत (आबकारी निरीक्षक)
2- श्री कीर्ति परमार (उ0नि0 आबकारी)
3- रविन्द्र सिंह ( आबकारी विभाग)
4- सतेन्द्र सिंह (आबकारी विभाग)

एसओजी टीम-
1- उ0नि0 नवनीत भंडारी (एसओजी प्रभारी)
2- कां0 चन्दन नागरकोटी (एसओजी)
3- कां0 राजेन्द्र रावत (एसओजी)
4- म0का0 अनिता व पिंकी
5- थाना गोपेश्वर की टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *