गोपेश्वर फायर सर्विस ने छात्रों को फायर एक्सटिंग्विशर व उपकरणों के संचालन के प्रति किया जागरूक।


गोपेश्वर। फायर सर्विस द्वारा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज गोपेश्वर व राजकीय प्राथमिक विद्यालय गैरसैंण में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर फायर उपकरणों के सम्बन्ध में छात्रों को किया जागरूक।

आज दिनांक 01/02/2023 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के आदेशानुसार फायर स्टेशन गोपेश्वर व फायर यूनिट गैरसैंण द्वारा क्रमश: श्री 1008 गीतास्वामी राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर व राजकीय प्राथमिक विद्यालय गैरसैंण में फायर एक्सटिंग्विशर व उपकरणों के संचालन के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, उक्त जागरूकता कार्यक्रम में छात्रों व शिक्षक स्टाफ को अग्नि सुरक्षा विषय पर जानकारी व उपकरणों के संचालन का अभ्यास कराने के साथ आग से बचाव एवं सावधानियों के बारे में जानकारी साझा की गयी । इस दौरान विद्यालय शिक्षण स्टाफ व समस्त छात्र-छात्राएं व फायर स्टाफ के कर्मी मौजूद रहे।

गोपेश्वर मे प्रभारी अग्निशमन अधिकारी श्री धीरज सिंह तड़ियाल व गैरसैंण में लीडिंग फायरमैन राजीव राठौर द्वारा अभ्यास करवाया गया। राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में लगभग 400 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद फायर सर्विस द्वारा लगातार इस प्रकार से विभिन्न स्कूलों-कालेज, संस्थाओं, प्रतिष्ठानों में जाकर अग्नि सुरक्षा के संबन्ध में जागरूक किया जा रहा है, ताकि प्राथमिक स्तर पर किसी भी विपरीत परिस्थियों में अपरिहार्य घटना को घटने से रोका जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *