गोपेश्वर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को जिला सभागार में ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक,अधिकारियों को दिए निर्देश।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को जिला सभागार में ली सड़क सुरक्षा समिति की बैठक,अधिकारियों को दिए निर्देश।
गोपेश्वर।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार जिला सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि सुरक्षित यातायात एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता पर पूरा किया जाए। दुर्घटना स्थलों का संयुक्त निरीक्षण करते हुए दुर्घटना के कारणों का तत्काल समाधान किया जाए। रोड़ सेफ्टी के अन्तर्गत चिन्हित ब्लैक स्पॉटों का सुधारीकरण, क्रैश बैरियर, पैराफीट व साइनेज लगाने के अवशेष कार्यो को शीघ्र पूरा किया जाए। एकीकृत सड़क दुर्घटना डेटाबेस (आईआरएडी) में डेटा संकलन हेतु विभागों के नोडल अधिकारियों को पुनः प्रशिक्षण दें।
एसडीएम, पुलिस एवं परिवहन विभाग ओवरलोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव और सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों की जानकारी लेते हुए घायलों के उपचार हेतु समुचित व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।