गोपेश्वर: जिलाधिकारी ने ली वर्चुअल माध्यम से सभी अधिशासी अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश।
जिलाधिकारी ने ली वर्चुअल माध्यम से सभी अधिशासी अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश।
पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का कार्य तत्काल पूर्ण कराना करें सुनिश्चित।
गोपेश्वर।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से सभी अधिशासी अधिकारियों की बैठक लेते हुए पीएम आवास योजना (शहरी), पीएम स्वनिधि, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, डोर-टू-डोर कूडा सेग्रीगेशन आदि कार्यो की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का कार्य तत्काल पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। नए स्वीकृत आवासों के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कराया जाए। पीएम स्वानिधि योजना के अन्तर्गत स्ट्रीट वेंडर्स को ऋण वितरण हेतु निर्धारित लक्ष्य हासिल किया जाए। नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, डोर-टू-डोर कूडा सेग्रीगेशन एवं सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए।