गोपेश्वर: गोपेश्वर महाविद्यालय में बृहस्पतिवार से शुरू की जायेगी स्नातक कक्षाओं हेतु काउंसलिंग।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में बृहस्पतिवार से स्नातक कक्षाओं हेतु काउंसलिंग शुरू की जायेगी।
गोपेश्वर।
प्रभारी प्राचार्य प्रो. चंद्रावती जोशी ने बताया कि बीए, बीएससी बीकॉम प्रथम सेमेस्टर हेतु कुल एक हजार सीटों के लिए काउंसलिंग की जायेगी। समर्थ पोर्टल के नोडल अधिकारी डॉ सुमित सजवाण ने बताया कि अभ्यर्थी ऑनलाइन भरे हुए प्रवेश पत्र को प्रिंट करवाकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग के लिए उपस्थित होंगे। समस्त प्रवेश मेरिट के आधार पर दिए जायेंगे।