गोपेश्वर: 1285 अभ्यर्थियों ने दी नर्सिंग की परीक्षा।
बदलता गढ़वाल न्यूज।
गोपेश्वर।
राजकीय नर्सिंग कॉलेज पठियालधार गोपेश्वर में दो दिनों से चल रही प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है।
परीक्षा केंद्र की अधीक्षक, प्राचार्य डॉ ममता कपरूवान ने बताया कि दो दिन तक चलने वाली प्रवेश परीक्षा में कुल 1285 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जिसमें बीएससी नर्सिंग हेतु 497, एएनएम हेतु 324, जीएनएम हेतु 361, पैरामेडिकल हेतु कुल 103 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी।
प्रवेश परीक्षा के पर्यवेक्षक डॉ डीएस नेगी एवं डॉ जेएस नेगी ने बताया कि चार सत्रों में आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।
इस अवसर पर सहायक प्रोफेसर निधि, शालिनी, विश्विद्यालय प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह राणा, सैन सिंह राणा आदि उपस्थित रहे।