गोपेश्वर: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जनपद चमोली में बनाये जाएंगे 06 मॉडल बूथ।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जनपद चमोली में बनाये जाएंगे 06 मॉडल बूथ।
गोपेश्वर।
आगामी लोकसभा चुनाव में जनपद में 03 महिला बूथ, 03 दिव्यांग बूथ, 3 युवा बूथ एवं 06 मॉडल बूथ बनाए जाएंगे। इन बूथों में तैनात पीठासीन अधिकारियों, प्रथम मतदान अधिकारियों एवं पिछली ट्रेनिंग में किसी कारण प्रतिभाग न करने वाले पीठासीन अधिकारियों व प्रथम मतदान अधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण पीजी कॉलेज गोपेश्वर में दिया गया। इस दौरान 65 पीठासीन अधिकारियों व 58 प्रथम मतदान अधिकारियों को मिलाकर कुल 123 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर एपी डिमरी, मनोज तिवारी, जयदीप झिंक्वाण व केसी पंत ने पीजी कॉलेज में पीठासीन अधिकारियों, प्रथम मतदान अधिकारियों को मतदान का सामान्य प्रशिक्षण और ईवीएम की जानकारी दी। प्रशिक्षण में ईवीएम मशीन की बैलेट यूनिट तथा कन्ट्रोल यूनिट को जोड़ने व अलग करने तथा मतदान के दौरान मशीन का संचालन व सावधानियों की विस्तार से जानकारी मॉस्टर ट्रेनरों द्वारा दी गयी।
राइका गोपेश्वर, राइका नारायणबगड तथा राइका कर्णप्रयाग में महिला बूथ, रा.प्रा.वि. कुण्ड कक्ष संख्या 01, शहीद भवानी दत्त इण्टर कालेज चेपड़ों तथा राइका गौचर में दिव्यांग बूथ, प्रा.वि बज्यूणा, प्रा.वि. पोखरी व इण्टर कालेज मैखुरा को युवा बूथ तथा प्रा.वि.सुभाषनगर(नैग्वाड), प्रा.वि. गोपेश्वर गांव, प्रा.वि ल्वाणी(थराली) आ.प्रा.वि. देवाल, राइका गौचर कक्ष सं 01 व राइका गैरसैंण कक्ष संख्या 01 को मॉडल बूथ बनाया गया है।