अच्छी ख़बर: मैठाणा में पहली बार जुटेंगे दिग्गज डॉक्टर, 17 मार्च को खलताल में लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर।

अच्छी ख़बर: मैठाणा में पहली बार जुटेंगे दिग्गज डॉक्टर, 17 मार्च को खलताल में लगेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर।

गोपेश्वर। मैठाणा के खलताल में 17 मार्च को एक वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे CMI देहरादून के विशेषज्ञों डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांचे की जाएगी। यह पहली बार होगा जब एक साथ जाने माने विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम आपके द्वार पहुंचेगी। जिसमें वरिष्ठ न्यूरो सर्जन, फिजिशियन, गायनोकलोजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ), बाल रोग विशेषज्ञ, यूरोलॉजिस्ट आदि उपस्थित रहेंगे।

_मैठाणा *खलताल* में लगेगा विशाल हेल्थ कैम्प_

_*पहली बार आएँगे एक साथ खलताल में जाने माने विशेषज्ञ चिकित्स्क*_

आपका डॉक्टर आपके द्वार…..

*1- डॉ. महेश कुड़ियाल – सुप्रसिद्ध न्यूरो सर्जन*

*2- पद्मश्री डॉ. आर के जैन*
*3- डॉ. विमल नौटियाल – वरिष्ठ फिजिशियन*
*4- डॉ. सुमिता प्रभाकर – वरिष्ठ गायनाक्लोजिस्ट (स्त्री रोग विशेषज्ञ)*
*5- डॉ. अंशिका जैन – फिजिशियन*
*6- डॉ. अपूर्व जैन – बाल रोग विशेषज्ञ*
*7- डॉ. संजीव गुप्ता – यूरोलॉजिस्ट*

रीढ़ की हड्डी का दर्द, नशों का दर्द, मिर्गी का आना, बेहोशी चक्कर आना, थकान महसूस होना, के अलावा बार बार खांसी जुखाम बुखार का रहना, छाती में दर्द, सांस लेने में परेशानी, जोड़ों का दर्द आदि सम्बंधित दर्द से पीड़ित मरीज पहले ही संपर्क कर निःशुल्क रजिस्ट्रेशन करवा लें.

_विशेष :_

*महिलाओं के स्तन में बन रहीं सामान्य गांठो व किसी प्रकार के दर्द की स्थिति में स्तन कैंसर की निःशुल्क जांच भी अत्याधुनिक तकनीकी द्वारा होगी ।*

जल्दी संपर्क करें, नाम दर्ज कराएं :

*शशि भूषण मैठाणी*

7060214681
9756838527

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed