*अच्छी ख़बर: गोपेश्वर महाविद्यालय में शुरू हुआ महिंद्रा फाउंडेशन का छः दिवसीय प्रशिक्षण कोर्स।*
*गोपेश्वर महाविद्यालय में शुरू हुआ महिंद्रा फाउंडेशन का छः दिवसीय प्रशिक्षण कोर्स।
गोपेश्वर।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में नंदी महिंद्रा फाउंडेशन द्वारा छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को संप्रेषण दक्षता, डिजिटल पहचान, व्यवसायिक संप्रेषण, साक्षात्कार कौशल, रोजगार की विविध संभावनाओं पर प्रशिक्षण दिया जाएगा नंदी महिंद्रा फाउंडेशन के मुख्य प्रशिक्षक नवीन थपलियाल ने छात्र छात्राओं को अभिप्रेरित किया। पूरे सप्ताह यह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बीए, बीएससी, बीकॉम के प्रथम सेमेस्टर और पंजीकृत छात्र छात्राएं इस कार्यक्रम से लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर कैरियर काउंसलिंग सेल के संयोजक डॉ राजेश कुमार मौर्य, अंग्रेजी विभाग के डॉ डीएस नेगी, डॉ रचना टम्टा, डॉ मनीष मिश्रा, मास्टर ट्रेनर रीता बिष्ट, अंजली सेमवाल उपस्थित रहे।