अच्छी ख़बर: बद्रीनाथ धाम में होमगार्ड के जवान निभा रहे मानवता का धर्म, असहाय लोगों को करा रहे हैं दर्शन।
बद्रीनाथ धाम में होमगार्ड के जवान निभा रहे मानवता का धर्म, असहाय लोगों को करा रहे हैं दर्शन।
चमोली।
देवभूमि जनपद चमोली में स्थित भगवान श्री बद्रीनाथ धाम में आये श्रद्धालु माया आनंद उम्र 49 वर्ष निवासी वाराणसी उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 7007887387 जो एक हाथ व एक पैर से दिव्यांग होने के कारण चलने में असमर्थ थी इन्हें श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि बद्रीनाथ मंदिर परिसर में होमगार्ड्स विभाग द्वारा दिव्यांगजनों वृद्ध असहाय श्रद्धालुओं के लिए होमगार्ड्स हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है यह सूचना पाकर श्रद्धालु होमगार्ड्स हेल्प डेस्क पर उपस्थित हुए जिन्हें भगवान श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन कराने में होमगार्ड्स 1163 सुशील व 1168 उमेद के द्वारा विभागीय व्हील चेयर में बैठाकर मन्दिर ले जाकर दर्शन कराए गए, दर्शनोपरान्त श्रद्धालु व परिजनों ने उक्त जवानों द्वारा बिना किसी भेदभाव के निस्वार्थ भाव से की जा रही असहाय श्रद्धालुओं की भरपूर सेवा की प्रशंसा करते हुए श्री बद्रीनाथ में स्थापित होमगार्ड्स हेल्प डेस्क की सराहना की गयी, और उन्होंने यह भी बताया कि इस धार्मिक परोपकारी कार्य की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।
जिला कमांडेंट श्री एस.के.साहू ने बताया कि बद्रीनाथ धाम में होमगार्ड जवानों द्वारा असहाय लोगो की निरंतर मदद की जा रही है।