*ब्रेकिंग: चमोली के लिए अच्छी खबर,परमजीत ने ओलंपिक के लिए किया क्वालीफाई।*
ब्रेकिंग: चमोली के लिए अच्छी खबर,परमजीत ने किया ओलंपिक के लिए क्वालीफाई।
चमोली। चमोली जनपद के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड के लिए भी अच्छी खबर सामने आ रही है। राजकीय इंटर कॉलेज बैरागना के पूर्व छात्र परमजीत सिंह बिष्ट ने जापान में आयोजित एशियन रेस वॉक चैंपियनशिप में नवा स्थान प्राप्त करते हुए 1.20.06 समय के साथ ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर दिया है। परमजीत रा0 ई0 का0 बैरागना के दूसरे छात्र है जिन्होंने मनीष रावत के बाद ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। परमजीत को ढेर सारी शुभकामनाएं।