अच्छी ख़बर: आखिर इंतजार हुआ खत्म, पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, किसानों और फसलों को मिली राहत।
आखिर इंतजार हुआ खत्म, पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, किसानों और फसलों को मिली राहत।
गोपेश्वर। प्रदेश सहित चमोली जनपद में काफी लंबे समय से
बारिश और बर्फबारी इंतजार ख़त्म हुआ। बुधवार शाम से ही मौसम से ही मौसम ने मिजाज बदलना शुरू हुआ। जिससे पहाड़ो से लेकर निचले स्थानों में ठंड शुरू हो गई। इसके साथ ही देर रात से पहाड़ो के साथ निचले स्थानों में बारिश और बर्फबारी शुरू हुई। जहां अब निचले इलाकों में बारिश रुक रुक बारिश हो रही है वहीं बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड, औली, चोपता, निजमुला घाटी के पाणा ईरानी गांव सहित अन्य इलाकों में बर्फबारी ने सेफद चादर ओढ़ ली। इसके साथ ही दूरस्थ क्षेत्र घूनी, रामणी, कनोल सुतोल गांव भी बर्फ से ढकने शुरू हो गए।
मौसम विभाग के अनुसार दी गई जानकारी के मुताबिक अलर्ट जारी किया गया था। जिससे प्रशासन अर्लट मोड़ पर है। आपदा से सम्बंधित अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त नगर पालिका की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है ताकि ठंड से निजात मिल सके। इसके साथ ही पर्यटकों और होटल व्यवसायियो ने राहत की सांस ली है।