अच्छी खबर: राज्य स्तरीय स्टार्टअप सीड फंड के लिए भत्रोंजखान महाविद्यालय की भावना का हुआ चयन, पिरूल से कोयले के दमदार उद्यम ने 600 आवेदनकर्ताओं को दी मजबूत चुनौती।
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद द्वारा सहायतित देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत स्टार्टअप सीड फंड 75000 की एकमुश्त राशि राजकीय महाविद्यालय भत्रोंजखान अल्मोड़ा में अध्यनरत भावना, बीए पंचम सत्र सुपुत्री श्री भुवन राम एवम श्रीमती शांति देवी ने अपने अथक प्रयास एवम कठिन परिश्रम से प्राप्त कर महाविद्यालय समेत पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है।
इस शुभ अवसर पर प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव ने भावना को सपरिवार उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा इस उत्तरोत्तर उन्नति को कामना भी की।
वही डॉ केतकी तारा कुमैय्यां ,नोडल अधिकारी, देवभूमि उद्यमिता केंद्र ने माननीय उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत, सचिव उच्च शिक्षा, डॉ रंजीत कुमार सिन्हा, महानिदेशक, डॉ सुनील शुक्ला, परियोजना निदेशक श्री अमित कुमार द्विवेदी भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान , अहमदाबाद एवम उनकी पूरी टीम,राज्य नोडल अधिकारी डॉ दीपक कुमार पांडे, देवभूमि उद्यमिता योजना,सचिव डॉ सुमित कुमार का हृदय से आभार व्यक्त किया की उन्होंने दुर्गम क्षेत्र के विद्यार्थियों की रचनात्मक क्षमताओं को पहचान कर उन्हें अपना निस्वार्थ सहयोग दिया।
स्टार्टअप सीड फंड प्राप्त करने के लिए 600 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था जिसमे कड़ी प्रक्रिया और मानदंडों को सकुशलतापूर्ण पार करते हुए भावना ने अपनी अद्वित्य रचनात्मकता का प्रमाण देते हुए 20 चुनिंदा एवम उत्कृष्ट अभिनव स्टार्टअप आइडियाज में बनाई। भावना का अद्भुत उद्यम पिरुल से कोयला राज्यस्तर पर काफी सराहा गया एवम पर्यावरण समावेशी होने के कारण उसे लाभकारी भी माना गया है।
इस उपलब्धि पर डॉ अजय डॉ रूपा, डॉ रवींद्र, डॉ पूनम , डॉ अलका समेत कार्यालय स्टाफ ललित, सुनील , भूपेंद्र ,गिरीश, रोहित ,अरुण समेत महाविद्यालय परिवार ने भावना को सपरिवार हार्दिक शुभकामनाएं दी।