अच्छी ख़बर: शिक्षा विभाग में आउटसोर्स से 2364 पदों पर होगी भर्ती।

अच्छी ख़बर: शिक्षा विभाग में आउटसोर्स से 2364 पदों पर भर्ती, स्थानीय लोगो को दी जाएगी प्राथमिकता।

देहरादून।

लंबे समय से शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पड़ रिक्त चल रहे थे। और युवाओं को इसका बेसब्री से इंतजार था। आखिर चतुर्थ श्रेणी के 2364 रिक्त पदों पर भर्ती शुरू होने जा रही है, सरकार ने शिक्षा विभाग को इसके आदेश दिए हैं । इनमें 334 पद डीजी से लेकर उपशिक्षा अधिकारी कार्यालयों के लिए हैं। बाकी 2030 पद विभिन्न सरकारी हाईस्कूल व इंटर कॉलेज में भरे जाने हैं। इनको सभी देयकों के साथ 15 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने गुरुवार को डीजी–शिक्षा बंशीधर तिवारी को भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए । इस भर्ती में आउटसोर्स सेवाओं के लिए तय आरक्षण के मानक को भी पूरा करने को कहा गया है। मालूम हो कि शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी में 7881 पद स्वीकृत हैं। इनमें 4331 पद काफी समय से खाली हैं। शिक्षा निदेशालय ने इस बाबत सरकार को प्रस्ताव दिया था कि इन पदों को आउटसोर्स आधार पर भरा जा सकता है। डीजी–शिक्षा ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी पद मृत कैडर में आ चुका है । इन पर स्थायी भर्ती नहीं हो सकती है इसलिए इन्हें आउटसोर्स से भरने का निर्णय किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *