अच्छी पहल: कर्णप्रयाग विकासखंड के 35 विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय आविष्कार खोज के तहत दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम हुआ आयोजित

बदलता गढ़वाल न्यूज,
कर्णप्रयाग(चमोली)।

शैक्षिक भ्रमण में 9 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 35 विद्यार्थी रहे सम्मिलित।

दो दिवसीय राष्ट्रीय आविष्कार खोज के तहत बागेश्वर जनपद का किया भ्रमण।

नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बच्चों में कौशल विकास के विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत विकासखंड कर्णप्रयाग के 9 राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 35 विद्यार्थियों को राष्ट्रीय आविष्कार खोज के तहत दो दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कर्णप्रयाग विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी विनोद सिंह मटूड़ा के मार्गदर्शन में कराया गया। खण्ड शिक्षा द्वारा इस कार्यक्रम में 10 नवाचारी और अकादमी स्तर के शिक्षकों को भी सम्मिलित किया गया।

यह कार्यक्रम का दिनांक 21/ 02/25 वह 22/02/25 तक आयोजित हुआ। जिसमें पहले दिन का कार्यक्रम उत्तराखंड के सर्वोच्च विद्यालयों में सम्मिलित पी एम श्री राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट बागेश्वर का भ्रमण कराया गया। जहां कपकोट विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी चतुष्पति अवस्थी, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुश्री मंजू गड़िया, विद्यालय के आधार स्तंभ के डी शर्मा तथा उनके समस्त स्टाफ ने भ्रमण दल का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि शिक्षा को सही अर्थों में जो शिक्षण को भक्ति की तरह पूजन कर रहे हैं, उनके दर्शन राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट बागेश्वर में हुए। यहां का अनुभव बच्चों व शिक्षकों के लिए शानदार वह अभिभूत करने वाला रहा। वही दूसरे दिन का भ्रमण कार्यक्रम बागनाथ दर्शन, बागेश्वर से पिंडारी ग्लेशियर की जानकारी, बैजनाथ भ्रमण तथा कोट भ्रामरी का भ्रमण कर वापस लौटे।

इस कार्यक्रम में श्री दिगंबर सिंह नेगी, श्री यदुवीर सिंह बिष्ट श्री सर्वेश्वर प्रसाद सिमल्टी,श्री नरेश खंडूड़ी ,श्री जगदीप सिंह रावत श्री भरत सिंह रावत, श्री दिनेश बिष्ट,श्री संजय सती, श्रीमती पानू चौहान, श्रीमती रजनी नेगी, शशि कण्डवाल, श्रीमती श्वेता रावत अल्का शाह सम्मिलित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *