*भारत-चीन सीमा के मलारी व रिमखिम के बीच टूटा ग्लेशियर, गिरथी नदी उफान पर।*
बदलता गढ़वाल: भारत-चीन सीमा के मलारी व रिमखिम के बीच टूटा ग्लेशियर, गिरथी नदी उफान पर।
चमोली: सीमावर्ती क्षेत्र में फिर से ग्लेशियर टूटने की खबर आ रही है। जहाँ पिछले सप्ताह नीती- गमशाली के जुम्मा गांव में ग्लेशियर से पुल टूट गया था वही आज सुबह भारत-चीन सीमा पर मलारी व रिमकिम के बीच में ग्लेशियर टूटने से गिरथी नदी उफान पर है।
जिससे बॉर्डर एरिया को जोड़ने वाला वैली व्रिज खतरे की जद में है। तीन किलोमीटर हाईवे का एरिया चपेट मे आ गया है। ऊपरी क्षेत्रो मे आये दिन ग्लेशियर टूटने की खबर सामने आ रही है।