*पूर्व उद्यमी अन्वेषक स्व0 अमर सिंह रावत की स्मृति में आयोजित हुई “सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता”।*


बदलता गढ़वाल(18 जून 2023)।*पूर्व उद्यमी अन्वेषक स्व0 अमर सिंह रावत की स्मृति में आयोजित हुई “सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता”।*

*लेखक व विचारक डाo पंचम सिंह रावत के आयोजन में संपन्न हुई परीक्षा।*

*भविष्य में बनेगा बड़ा मंच* *: *डाo पंचम सिंह रावत*

*पौड़ी। मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम सिरों में आयोजित वार्षिक पूजा अनुष्ठान के दौरान गढ़वाल के प्रसिद्ध उद्यमी स्व0 अमर सिंह रावत के नाम से आयोजित “स्व०अमर सिंह रावत स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया । जिसके संयोजक लेखक, विचारक और समाजसेवी डा०पंचम सिंह रावत थे। डा० पंचम सिंह रावत ने बताया कि स्व०अमर सिंह प्रसिद्ध उद्यमी होने के साथ —साथ उत्तराखंड हिमालय क्षेत्र के सबसे बड़े हितैषी व पैरोकार थे । वे स्थानीय संसाधनों से युवाओं को जोड़कर उन्हें मातृभूमि की सेवा करने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहे। इसीलिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन कर स्थानीय प्रतिभाओं को निखारना और प्रेरणा देना है । डा० पंचम सिंह रावत ने कहा कि उनका गांव सिरों श्री अमर सिंह जी का भी पैतृक गांव है । इस गांव में प्रतिवर्ष जून माह में आयोजित होने वाली मां काली की वार्षिक पूजा में गांव के अनेक प्रवासी ग्रामवासी भी सम्मिलित होते हैं । सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन इसीलिए प्रासंगिक भी है।

इस वर्ष आयोजित इस परीक्षा में सीनियर वर्ग में कुo अंचल , विनीत प्रकाश, व कुo दीया को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुआ वहीं जूनियर वर्ग में अभिषेक व धैर्य खुगाशाल को क्रमश प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ । इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड की ,12 वी की परीक्षा में प्रवीणता सूची में निर्धन छात्रा कुo आंचल को 24 वा स्थान प्राप्त होने पर शिक्षिका श्रीमती नमिता रावत द्वारा विशेष धन राशि देकर सम्मानित किया गया। वही हाई स्कूल, इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र- छात्राओं को श्रीमती रजनी रावत व श्रीमती वीना रावत के साथ ही ग्रीन पब्लिक स्कूल सतपुली के प्रबंधक श्री राकेश डोबरियाल व श्री संजय रावत द्वारा मेडल पहना कर पुरुस्कृत किया।

इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण श्री रमेश सिंह रावत, ग्राम प्रधान मदन सिंह बिष्ट, देवेंद्र सिंह रावत, भूपेंद्र, सोबन, विजयपाल, श्री मदन सिंह रावत, महावीर, भजन , वीरेंद्र सिंह , जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed