हादसा अपडेट: बिरही निजमुला मोटर मार्ग पर हुई दुर्घटना में गोलिम के चार लोगों की मौत, क्षेत्र में शौक की लहर
बदलता गढ़वाल न्यूज
गोपेश्वर।
देर रात को बिरही निजमुला मोटर मार्ग पर गाड़ी गांव के कोरल गदेरे में एक बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। रात को भारी बारिश और ओलावृष्टि होने से राहत एवं बचाव कार्य में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।जिससे रात को मृतकों की पहचान नहीं हो पाई। जिसके बाद शनिवार को सुबह 9 बजे सभी मृतकों की पहचान हो गई है जिसमें चार लोगो जयदीप कुमार पुत्र मोहन लाल, सुरेंद्र लाल पुत्र माधु लाल, मोहन लाल पुत्र सिताबू लाल, सुरेंद्र लाल पुत्र लालू राम और के व्यक्ति महावीर लाल पुत्र श्याम लाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। जिससे क्षेत्र में शौक की लहर है वहीं घटना के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित अनेक लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया।