*कम समय में फूलों के उत्पादन से आत्मनिर्भर होंगे जनपद के किसान।*
बदलता गढ़वाल(30मई2023):*कम समय में फूलों के उत्पादन से आत्मनिर्भर होंगे जनपद के किसान।*
गोपेश्वर। जनपद में फूलों की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उद्यान विभाग द्वारा जनपद के 10 किसानों के 16 पॉलीहाउस में 25 हज़ार लीलियम बल्ब का रोपण विगत माहों में किया गया ।फूलों की खेती को बढ़ावा देने एवं कम समय में किसानों की आय को बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद चमोली में रोपित लीलियम बल्ब से वर्तमान में उत्पादन शुरू हो चुका है।
विभाग द्वारा इस बार किसानों के फूलों को उचित मार्केट उपलब्ध कराने के साथ साथ पैकेजिंग मैटेरियल उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किए गए हैं जिससे उत्पादित फूलों को जनपद, राज्य एवं राज्य से बाहर किसानों द्वारा बेचा जा रहा है। इससे जहाँ एक और किसानों में फूलों की खेती के प्रति आकर्षण बढ़ा है वहीं अल्प समय में (60-70 दिन )किसानों को पुष्प उत्पादन से आय प्राप्त होनी भी शुरू हो चुकी है। वर्तमान में किसानों द्वारा लगभग तीन हज़ार स्टिक तैयार कर बेची जा चुकी है जिससे किसानों को अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है ।