चमोली: नेत्रदान पखवाड़े पर 503 लोगों का किया गया आई स्क्रीनिंग।
चमोली: नेत्रदान पखवाड़े पर 503 लोगों का किया गया आई स्क्रीनिंग।
गोपेश्वर।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तत्वावधान में 38 वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाडे के तहत आयोजित नेत्र शिविरों में जिला चिकित्सालय में 503 लोगों की आई स्क्रीनिंग की गई । जिला चिकित्सालय में मरीजों एवम तीमारदारों को नेत्रदान हेतु जन जागरूक किया गया।
प्रभारी सीएमओ डा अभिषेक गुप्ता ने कहा कि नेत्रदान कर नेत्रहीन के जीवन को रोशन किया जा सकता है।
एसीएमओ डॉ एम एस खाती ने बताया कि नेत्रदान के प्रति जनमानस में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा आयोजित किया गया है।
नेत्र सर्जन डा0 निर्मल प्रसाद ने कहा कि नेत्रदान मृत्यु के बाद होता है और किसी भी उम्र का व्यक्ति मृत्यु से पूर्व नेत्रदान की प्रतिज्ञा कर सकता है।
नेत्रदान से संबंधित जानकारी के लिए राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1800-11-4770 या हेल्थ हेल्पलाइन नंबर 104 पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने नेत्र सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुए वर्ष में एक बार नेत्र विशेषज्ञ से अपने नेत्रों की जांच अवश्य करवाने, आई फ्लू होने पर नेत्र विशेषज्ञों से परामर्श लेने व चिकित्सकीय परामर्श के बगैर कोई दवा न लेने की अपील की गई