*एक साल नई मिसाल के तहत आयोजित कार्यक्रम में गोपेश्वर महाविद्यालय के अंग्रेजी प्रो. दर्शन नेगी को रचनात्मक गतिविधियों एवं मातृभाषा गढवाली संरक्षण हेतु किया गया सम्मानित।*
*एक साल नई मिसाल के तहत आयोजित कार्यक्रम में गोपेश्वर महाविद्यालय के अंग्रेजी प्रो. दर्शन नेगी को रचनात्मक गतिविधियों एवं मातृभाषा गढवाली संरक्षण हेतु किया गया सम्मानित।*
गोपेश्वर। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद मुख्यालय स्थित स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में ’जन सेवा’ थीम पर बहुउद्देश्यीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जनपद के प्रभारी मंत्री डा0धनसिंह रावत ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। मुख्य अतिथि ने राज्य सरकार की एक वर्ष की उपब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिका का विमोचन किया।
इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को भी सम्मानित किया गया। गोपेश्वर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर रचना नौटियाल को उत्कृष्ट प्रशासनिक एवं अकादमिक कार्यों तथा महाविद्यालय के अंग्रेज़ी विषय के सहायक प्रोफ़ेसर दर्शन सिंह नेगी को उच्च शिक्षा में पिछले पंद्रह वर्षों से अभिनव शिक्षण कार्यों, छात्रों हेतु रचनात्मक गतिविधियों के आयोजन करने एवं मातृभाषा गढवाळी के संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में अभिनव पहल शुरू करने के लिए हेतु प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ धनसिंह रावत जी द्वारा आज *एक साल नई मिसाल* कार्यक्रम के तहत गोपेश्वर में सम्मानित एवं पुरस्कृत किया गया।
प्रो दर्शन सिंह नेगी महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में विगत 15 वर्षों से कार्यरत्त है। 2021 में उनको मुख्यमंत्री द्वारा टीचर ऑफ द ईयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। उनके द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किये गए विशिष्ट कार्य, साथ ही छात्रों के लिए रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन वाकई काबिले तारीफ रहा है। इसके साथ ही अपनी मातृभाषा गढवाली के संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में पिछले एक साल से अभिनव पहल शुरू की गई है। इसके अलावा सामाजिक क्षेत्रो में निरन्तर सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। महाविद्यालय में हर एक छात्र उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों से प्रेरित होकर आगे बढ़ रहे हैं। उनकड द्वारा किये विशिष्ट कार्यो के लिए अब तक विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।