उत्तराखंड के इस जनपद में आया भूकम्प।
बिग ब्रेकिंग। उत्तराखंड के बागेश्वर में सोमवार सुबह भूकंप के झटके किए गए महसूस।
भूकंप सुबह 04:49 बजे आया।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई।
भूकंप के झटके की तीव्रता थी काफी कम।
भूकंप के झटके आने लगातार जारी है बागेश्वर के लोगों को आज सुबह भूकंप के झटकों के साथ जगना पड़ा।
जब सुबह 4:49 पर भूकंप के झटके महसूस किए तो लोग अपने घरों से बाहर आए हालांकि यह झटका थोड़ी देर के लिए था. दर स्केल पर भूकंप 2.5 मापा गया. झटके से किसी भी तरह की कोई जान माल की कोई हानि की सूचना नहीं है।
उत्तराखंड में लगातार मौसम परिवर्तन के साथ रुक रुक के झटके आना चिंता का विषय है. भूकंप के झटकों से दहशत में देखे गए।