चमोली पुलिस की तत्परता से शराब दुकान के सेल्समैन से लूट के 4 आरोपी गिरफ्तार

बदलता गढ़वाल न्यूज,
नारायणबगड़(चमोली)।

20 सितम्बर श्री राकेश सिंह निवासी ग्राम किमोली नारायणबगड़ हाल सेल्समैन अंग्रेजी शराब की दुकान नारायणबगड़ द्वारा थाना थराली पर आकर सूचना दी कि दिनांक 19 सितम्बर की रात्रि में जब वे तथा उसके साथी दुकान को बंद करके अपने घर के लिए निकले तो दुकान के बाहर चार व्यक्तियों सतेंद्र सिंह बिष्ट उर्फ़ सोनू बिष्ट पुत्र धीरेंद्र सिंह बिष्ट जितेंद्र सिंह बिष्ट पुत्र बलवंत सिंह बिष्ट, कृपाल सिंह बिष्ट पुत्र रतन सिंह बिष्ट, दिनेश राम पुत्र वकील राम निवासी निलाडी थाना थराली द्वारा उनके साथ मारपीट कर उन्हे नीचे गिरा दिया व उनके हाथ में 47,500/-रू0 नकदी से भरे बैग को छीनकर भाग गए। वादी की तहरीर के आधार पर थाना थराली में तत्काल मु0अ0सं0- 31/24, धारा-115(2), 352,351(2), 351(3),309(4) बी0एन0एस0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा थानाध्यक्ष थराली को अभियुक्तगणों की गिरफ़्तारी व माल बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित करने हेतु दिशा-निर्देश निर्गत किए गए। पुलिस अधीक्षक चमोली के आदेशों के अनुपालन में गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए अल्प समय में ही घटना में नामजद चारों अभियुक्तगणों को लूटी गई नकदी 47500/-रू0 तथा घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या UK-07DJ-9944 (कार) के साथ नारायणबगड़ से कर्णप्रयाग जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

#पुलिस_टीम

1. उ0नि0 पंकज कुमार (थानाध्यक्ष थराली)
2. अ0उ0नि0 विपिन त्यागी
3. अ0उ0नि0 भूपेंद्र सिंह
4. आरक्षी कृष्णा भण्डारी
5. हो0गा0 दुर्लभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed