*यहाँ भारी बारिश चलते पुश्ता ढहने से मलबे के चपेट में आये कई गाड़ियों, लोगों में दहशत।*
Breaking: मसूरी में भारी बारिश के कहर से पुश्ता ढहा, मलबे के चपेट में आई गाड़ियों।
देहरादून:- मसूरी में भारी बारिश के चलते मसूरी लाइब्रेरी चौक के पास बाल्मिकी मंदिर के सामने सवाय होटल का पुश्ता गिरा, पुश्ता के मलवे के चपेट में आने से कई गाड़िया दबी, क्षेत्र में मचा हड़कंप मसूरी पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर रवाना के लिए हुए है