भारी बारिश के चलते कल भी बंद रहेंगे चमोली जनपद में कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय, जिला अधिकारी ने घोषित किया अवकाश।

Oplus_131072
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
शुक्रवार को भी भारी बारिश के चलते चमोली जनपद में कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों अवकाश रहेगा। इसको लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने अवकाश घोषित किया। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जनपद चमोली में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी ने दिनांक 13.09.2024 को भी सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों में कक्षा-1 से 12 तक एवं आंगनबाड़ी केद्रों में अवकाश घोषित किया है। जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों को आनलाइन क्लासेज जारी रखने के निर्देश भी दिए है।