पैठानी: व्यावसायिक कॉलेज बनास में देवभूमि ब्लड सेंटर देहरादून के तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 21 यूनिट ब्लड किया दान।

बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
पैठानी (पौड़ी)

देवभूमि ब्लड सेंटर, देहरादून के तत्वावधान में बुधवार को राजकीय व्यावसायिक कॉलेज बनास पैठानी पौड़ी गडवाल में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संस्थान के प्रभारी प्राचार्य डॉ. कुमार गौरव जैन के द्वारा समस्त मेडिकल टीम का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। रेडक्रास/रक्तदान समिति के प्रभारी डॉ.पुनीत चंद्र वर्मा एवं सह-प्रभारी डॉ. ख़िलाप सिंह जी के द्वारा समस्त क्रिया-कलाप का सुचारू रूप से संचालन किया गया। सह-प्रभारी द्वारा रक्तदान के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी इसके साथ ही स्वयं से 1 यूनिट रक्त दान भी किया गया।

आज के रक्तदान शिविर में कुल 21 यूनिट रक्त को एकत्रित किया गया। मेडिकल टीम का नेतृत्व डॉ. एम. एस. रावत जी, जिला पंचायत सदस्य प्रियंका रावत, डॉ. संजय रावत संयोजक, देवभूमि ब्लड सेंटर, देहरादून के द्वारा किया ग़या।

आयोजन में संस्थान से डॉ. दिनेश रावत, डॉ. कल्पना रावत, डॉ. सतवीर, डॉ. आलोक कंडारी, डॉ. प्रकाश चंद्र पौनधानी, गौरव जोशी, सतीश, पल्लव नैठानी , आशीष कश्यप, अनूप कुमार, राहुल रावत ने रक्तदान करते हुए प्रतिभाग किया। छात्रों में अर्पिता, शिवानी, भूमिका, ईशा, अनिवेश, सूरज, अरविंद, शशांक भट्ट, नितिन कुमार आदि ने रक्तदान करते हुए गर्मजोशी से प्रतिभाग किया।

संस्थान के पूर्व प्राचार्य डॉ.दशम सिंह नेगी ने भी रक्तदान में प्रतिभाग करते हुए रक्तदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। अंत मे रेडक्रास/रक्तदान समिति प्रभारी डॉ. पुनीत चंद्र वर्मा द्वारा समस्त अतिथियों, प्राध्यापकों, कर्मचारियों, ब्लड बैंक टीम एवं छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *