*”समर्थ गांव योजना” की डीएम ने ली समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश।*
*”समर्थ गांव योजना” की डीएम ने ली समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक निर्देश।*
गोपेश्वर। जनपद चमोली जल्द ही शत प्रतिशत साक्षर जिलों की श्रेणी में शामिल होगा। यहां प्रत्येक निरक्षर व्यक्ति पढ़ना और गणना सीख कर साक्षर बन रहा है। सौ प्रतिशत साक्षरता लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा संचालित ‘सर्मथ गांव योजना’ के तहत प्रत्येक गांव एवं नगर क्षेत्रों में निरक्षर लोगों को ‘ज्ञान मित्रों’ के माध्यम से साक्षर बनाया जा रहा है।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को ‘समर्थ गांव योजना’ की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लेते हुए इस मुहीम को सशक्त बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह एक सहभागी एवं स्वयंसेवी योजना है। शत प्रतिशत साक्षरता के लिए इसे जन आंदोलन बनाकर कार्य किए जाए।