*डीएम ने ली राजस्व स्टाफ की मासिक समीक्षा बैठक।*
बदलता गढ़वाल: *डीएम ने ली राजस्व स्टाफ की मासिक समीक्षा बैठक।*
गोपेश्वर(चमोली)। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को राजस्व स्टाफ की मासिक समीक्षा बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि लंबित राजस्व वादों, मुख्य एवं विविध देयों की वसूली, आपराधिक मामलों, सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन प्रकरणों एवं जन शिकायतों के निस्तारण में तेजी लाई जाए। विविध देयकों में बडे बकायेदारों से प्राथमिकता पर वसूली की जाए। सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने में तेजी लाए।
सभी एसडीएम अपने स्तर पर स्टाफ बैठक करते हुए मुख्य एवं विविध देयकों, लंबित वादों और अन्य लंबित प्रकरणों की नियमित समीक्षा करें। इस दौरान वाणिज्य कर, स्टांप तथा निबंधन, आबकारी, परिवहन कर, वन, खनन, भू-राजस्व, रेवेन्यू पुलिस, फौजदारी, शमन आदि मामलों की गहन समीक्षा की गई और संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।