*हेमकुंड साहिब यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण।*
*हेमकुंड साहिब यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण।*
चमोला। श्री हेमकुण्ट साहिब की यात्रा शुरू होने से पहले जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गोविन्द घाट गुरूद्वारा से हेमकुण्ड साहिब तक 18 किलोमीटर पैदल यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्री हेमकुण्ड साहिब में अभी करीब 8 फीट बर्फ है।
जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर रेलिंग, पार्किंग, मोड सुधारीकरण, एप्रोच मार्ग, घोडा पडाव, रेन शेल्टर, यात्री शेड, बैंच, हैलीपैड सहित बिजली, पानी, शौचालय, साफ सफाई, स्वास्थ्य एवं यात्रा से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाओं को सुचारू किया जाए। श्री हेमकुण्ट साहिब के कपाट 20 मई को खु