*डीएम व एसपी ने किया चारधाम यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण।*
*जिलाधिकारी चमोली व पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय द्वारा किया गया चारधाम यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण, चारधाम यात्रा हेतु की गयी व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा।*
चमोली। आज दिनांक 25.04.23 जिलाधिकारी चमोली श्री हिमांशु खुराना एवं पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय द्वारा चारधाम यात्रा सड़क मार्ग का भ्रमण कर यात्रा एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान यात्रा रुट पर जुटाई गयी आधारभूत सुविधाओं (शौचालय, पानी, मेडिकल, एटीएम, विश्राम गृह आदि) निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। यात्रा रुट पर मुख्य पड़ावों व दुर्घटना सम्भावित/संवेदनशील स्थानों का जायजा लेकर सम्बन्धित विभागों को वहां पर व्यवस्थायें दुरस्थ करने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी चमोली व पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय द्वारा चारधाम रुट पर पड़ने वाले पर्यटन पुलिस चौकियों, ड्यूटी प्वाइंट, यात्री पंजीकरण केन्द्र आदि का भौतिक निरीक्षण कर वहाँ पर कर्मचारियों की रहने व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा यात्रा से जुड़े सभी विभागों एवं एजेंसियों को सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध यात्रा के सम्बन्ध में समुचित दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग श्री अमित सैनी व अधिकारी मौजूद रहें।