*चारधाम यात्रा की आड़ मे शराब तस्करी करते हुए 08 नेपाली युवकों को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
बदलता गढ़वाल(28मई2023) *प्रचलित चारधाम यात्रा की आड़ मे शराब तस्करी करते हुए 08 नेपाली युवकों को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने किया गिरफ्तार।*
रुद्रप्रयाग। जनपद रुद्रप्रयाग में वर्तमान समय में श्री केदारनाथ धाम यात्रा चरम पर चल रही है। जनपद का पुलिस बल श्री केदारनाथ धाम आ रहे श्रद्धालुओं की सुगम एवं सरल यात्रा कराने हेतु विभिन्न पड़ावों पर ड्यूटीरत है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग ने सभी प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं कि यात्रा की आड़ में शराब तस्करी करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाये।
प्राप्त निर्देशों के क्रम में व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन्स के प्रभावी पर्यवेक्षण में जनपद रुद्रप्रयाग की एसओजी और थाना गुप्तकाशी पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 05 नेपाली मूल के युवकों के कब्जे से इनके बैगों में अलग-अलग रखी शराब बरामद की गयी। इन सभी के विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।
इसी प्रकार से कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस के स्तर से चेकिंग के दौरान 03 नेपाली युवकों के कब्जे से इनके बैगों में अलग-अलग रखी शराब बरामद की गयी। इनके विरुद्ध कोतवाली सोनप्रयाग पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।