नगर पालिका परिषद् चमोली-गोपेश्वर द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा 2024″ कार्यक्रम का जिला परियोजना निदेशक आनन्द सिंह भाकुनी ने किया शुभारंभ
बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।
नगर पालिका परिषद् चमोली-गोपेश्वर द्वारा 17 सितम्बर, 2024 से 02 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित होने वाले “स्वच्छता ही सेवा 2024” कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला परियोजना निदेशक आनन्द सिंह भाकुनी के नेतृत्व में किया गया।
इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की थीम “स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ रखा गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य है, कि स्वच्छता को आम जनमानस के “स्वभाव एवं संस्कारों में निहित करना है। इसी उद्देश्य की सफलता के लिये नगर पालिका परिषद् चमोली गोपेश्वर एवं जिला गंगा संरक्षण समिति द्वारा आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गुरूराम राय स्कूल नैग्वाड गोपेश्वर, एवं राजकीय इण्टर कॉलेज गोपेश्वर, व पालिका के स्वयं सहायता समूह के सहयोग से गोपीनाथ मन्दिर प्रांगण से विशेष स्वच्छता रैली निकाल कर, मुख्य बाजार चौराह पर जिला परियोजना निदेशक के नेतृत्व में स्वच्छता शपथ दिलायी गई तथा सभी नागरिकों द्वारा हस्ताक्षर अभियान किया गया।
पालिका द्वारा चयनित स्वच्छता लक्षित इकाई गुरूरामराय लिंक मार्ग के समीप स्वच्छता श्रमदान किया गया। इस अवसर पर पालिका के कर्मचारी सहित अनेक स्वच्छाग्रहियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।