जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए योजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए।*

बदलता गढ़वाल न्यूज,
गोपेश्वर।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शनिवार को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत संचालित कार्यों की प्रगति समीक्षा की। उन्होंने जल संस्थान और जल निगम को जल जीवन मिशन स्वीकृत योजनाओं को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के तहत संचालित योजनाओं को गुणवत्ता के साथ मिशन मोड में पूरा किया जाए। पहले चरण के अवशेष कार्यों को शीघ्र पूरा करें। दूसरे चरण की 571 योजनाओं में से अवशेष 159 योजनाओं में भौतिक एवं वित्तीय प्रगति लाना सुनिश्चित करें। जो योजनाएं पूर्ण हो गई है, उनका एनजीओ के माध्यम से शीघ्र जीओटैंगिक कराया जाए। एडीओ पंचायत से समन्वय करते हुए हर घर जल ग्रामों के सत्यापन कार्य में तेजी लाए। थर्ड पार्टी निरीक्षण की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने संबंधित कंपनियों के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने हिदायत दी की थर्ड पार्टी निरीक्षण न होने की वजह से कोई भी योजना लंबित न रहे। जिलाधिकारी ने जल संस्थान एवं जल निगम को निर्देश दिए कि आपदा में क्षतिग्रस्त जल जीवन मिशन योजनाओं की रिपोर्ट उपलब्ध करें। साथ ही जिन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया है, उनकी रिपोर्ट भी उपलब्ध करें। जिलाधिकारी ने वाटर सोर्स की जियो टैगिंग कार्यो में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।
 
जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी/जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार सैनी ने बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल योजनाओं के पुनर्गठन एवं जल स्रोतों के सुधारीकरण हेतु दूसरे चरण में जनपद में कुल 571 योजनाओं में से 412 पूर्ण कर ली गई है और 159 योजनाओं का कार्य चल रहा है। हर घर जल के अंतर्गत 1113 गांवों के सापेक्ष 838 गांवों में सत्यापन कार्य पूरा कर लिया गया है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार सैनी, जल निगम के अधिशासी अभियंता अरुण सिंह, अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार, सहायक अभियंता आरएम गुप्ता आदि मौजूद थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *