*जिला प्रशासन ने शुरू की समर्थ गांव योजना, जानिए क्या है समर्थ गांव योजना।*
*बदलता गढ़वाल ब्यूरो (21अप्रैल2023)। जिला प्रशासन ने शुरू की समर्थ गांव योजना।*
गोपेश्वर। चमोली जिला प्रशासन की नई पहल, जनपद को शत प्रतिशत साक्षर जिला बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ‘समर्थ गांव योजना’ शुरू की गई है। जिसके तहत प्रत्येक गांव एवं नगर क्षेत्रों में निरक्षर लोगों को ‘ज्ञान मित्रों’ के माध्यम से अप्रैल 2024 तक साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक ब्लाक में ज्ञान मित्रों को प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनर नियुक्त किए गए है। शुक्रवार को अटल उत्कृष्ट राइका गोपेश्वर में मास्टर ट्रेनरों को विशेष प्रशिक्षण देने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए समर्थ गांव की परिकल्पना को साकार करने हेतु शुभकामनाएं दी। कहा कि जनपद की शत प्रतिशत साक्षरता के लिए इस योजना को एक जनआंदोलन बनाकर कार्य किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा.ललित नारायण मिश्र एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने समर्थ गांव योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।