*सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई।*
*बदलता गढ़वाल(09मई2023)। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई।*
गोपेश्वर। सरकारी भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सोमवार को सभी एसडीएम, पुलिस एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि सरकारी भूमि पर चिन्हित अतिक्रमण को तत्काल हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसमें किसी भी सहयोग के लिए संबधित क्षेत्र के एसडीएम तथा पुलिस से समन्वय किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई की प्रतिदिन समीक्षा भी की जाएगी।