*नामिक गांव में युवक की हत्या के मामले का खुलाशा करते हुए थाना नाचनी पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर ही एक महिला सहित कुल तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।*


*नामिक गांव में युवक की हत्या के मामले का खुलाशा करते हुए थाना नाचनी पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर ही एक महिला सहित कुल तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।*

पिथौरागढ़। दिनांक- 13.03.2023 को 112 के माध्यम से थाना नाचनी पुलिस में सूचना मिली थी, जिसमें कॉलर सचिन कुमार द्वारा बताया गया था कि दिनांक- 13.03.2023 को वह अपने साथी अंकित कुमार के साथ नामिक घूमने गये हुए थे, जहाँ से उसका दोस्त अंकित गुम हो गया है। सूचना मिलते ही थाना नाचनी पुलिस द्वारा गुमशुदा अंकित कुमार उपरोक्त की तलाश शुरु कर दी। दिनांक- 15.03.2023 को गुमशुदा अंकित कुमार उपरोक्त का शव नामिक रामगंगा नदी के ऊपर लगभग 150 मीटर की दूरी पर घटन खाई से बरामद हुआ। थाना नाचनी पुलिस द्वारा मृतक का पंचायतनामा/ पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी। दिनांक 17.03.2023 को मृतक के पिता श्री जसपाल राम द्वारा अपने पुत्र की हत्या किये जाने के सम्बन्ध में थाना नाचनी में तहरीर दी गयी । तहरीर के आधार पर थाना नाचनी में #धारा 302 IPC व 3(2)(v) sc/st Act के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना पुलिस उपाधीक्षक डीडीहाट/ऑपरेशन श्री परवेज अली द्वारा की जा रही है । #पुलिस_अधीक्षक_पिथौरागढ़_श्री_लोकेश्वर_सिंह के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक डीडीहाट/ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 18.03.2023 को नामजद दो अभियुक्त खुशाल सिंह कन्यारी व गोविन्द सिंह कन्यारी एवं प्रकाश में आयी अभियुक्ता मोहिनी देवी को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है । अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

#गिरफ्तार_अभियुक्तगण
1-खुशाल सिंह कन्यारी पुत्र प्रेम सिंह निवासी नामिक थाना नाचनी पिथौरागढ़
2-गोविन्द सिंह कन्यारी पुत्र मोहन सिंह निवासी उपरोक्त
3-मोहिनी देवी पत्नी गोविन्द सिंह कन्यारी निवासी उपरोक्त

#पुलिस_टीम
1-थानाध्यक्ष नाचनी श्री चन्दन सिंह
2-हे0 का0 प्रकाश पटवाल
3-का0 महेश डंगवाल
4-म0का0 प्रियंका
5-म0 का0 विमला नेगी- थाना थल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *