*आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव ने चारधाम यात्रा के सफल संचालन हेतु ली समीक्षा बैठक।*
*बदलता गढ़वाल(30मई2023)। आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव ने चारधाम यात्रा के सफल संचालन हेतु ली समीक्षा बैठक।*
देहरादून। आपदा प्रबंधन एवं पुर्नवास सचिव रंजीत सिन्हा ने आज सचिवालय में एनडीएमए से आए अधिकारियों की उपस्थिति में चारधाम यात्रा के सफल संचालन हेतु समीक्षा बैठक ली। बैठक में NDMA के श्री राजेंद्र सिंघल ने राज्य में चल रही #CharDhamYatra व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने तीर्थ यात्रा को और बेहतर और सुगम बनाने के लिए विभागीय अधिकारियों से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पिछले यात्रा अनुभवों के बाद राज्य ने व्यवस्थाओं में काफी अच्छे परिवर्तन किये है, जिनको प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा काफी नजदीक से मॉनिटरिंग किया गया। उन्होंने कहा कि मार्गों की स्थिति, परिवहन व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविरों, पुलिस चैक पोस्ट, यात्री रजिस्ट्रेशन केंद्रों द्वारा किए जा रहे कार्यो को यात्रियों की सुगमता व श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को दृष्टिगत रखते हुए योजनाबद्ध ढंग से किया जाए। उन्होंने कहा कि मंदिर परिक्षेत्र से पहले ही श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन के उपाय किये जाए, ताकि मंदिर परिसर में शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन चलते रहें। उन्होंने लाईन डिपार्टमेंट के लिए एस.ओ.पी के आधार पर दायित्वों का निर्वहन करने पर जोर दिया।
बैठक में एनडीएमए भारत सरकार से कर्नल के. पी. सिंह, महानिरीक्षक SDRF श्रीमती रिद्विम अग्रवाल, आई.आर.एस विशेषज्ञ श्री वी.बी. गणनायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।