देवाल: सड़क सुविधा न होने के कारण बलाण गांव की बीमार महिला को ग्रामीणों ने साढ़े तीन किलोमीटर पैदल दूरी तय कर डंडी-कंडी में पहुंचाया सड़क तक।

Oplus_131072

बदलता गढ़वाल ब्यूरो,
देवाल/नवीन चन्दोला।

विकासखंड देवाल के सुदूरवर्ती गांव बलाण की एक 22 वर्षीय महिला अनीशा, पत्नी भूपाल सिंह का 5-6 दिन पहले गांव में ही प्रसव हुआ था, प्रसव के बाद से ही महिला का स्वास्थ्य खराब होने लगा, लेकिन रविवार की रात महिला का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया और वह चलने फिरने में भी असमर्थ हो गई, जिसके बाद सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर लगभग साढ़े तीन किलोमीटर पैदल दूरी तय कर बीमार महिला को डंडी/डोली के सहारे कालीताल नामक स्थान पर सड़क तक लेकर आए।

उसके बाद महिला को एक वाहन से घेस के पास तक पहुंचाया गया, घेस में दो स्थानों पर सड़क भूस्खलन से बंद होने के कारण महिला को लगभग एक किलोमीटर की पैदल दूरी तय कर एक बार फिर से कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा भूस्खलन प्रभावित सड़क से पार करवाया गया और एक अन्य वाहन द्वारा लगभग 1 बजे उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग में भर्ती कराया गया, जहां महिला का उपचार चल रहा हैं।

Oplus_131072

युवा कांग्रेस थराली के विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप दानू ने बताया कि सड़क स्वीकृति होने के 6 महीने बाद भी जब PMGSY द्वारा सड़क निर्माण का कार्य शुरू नही किया गया तो विवश होकर 2024 लोकसभा चुनाव में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पूर्ण रुप से चुनाव बहिष्कार भी किया था, लेकिन आज तक भी सड़क निर्माण का कार्य शुरू नही किया गया हैं, जिस कारण ग्रामीण गर्भवती महिलाओं, बीमार लोगों तथा आपातकालीन स्थितियों में डंडीयों के सहारे बीमार लोगों को सड़क तक लाने के लिए मजबूर हैं।

इस दौरान महावीर सिंह,धन सिंह, भूपाल सिंह, रणजीत सिंह, काम सिंह, हरेंद्र सिंह,लखपत सिंह, हीरा सिंह, खिलाप सिंह, राहुल सिंह, रमेश राम, महावीर पटाकी आदि अन्य ग्रामीणों ने गर्भवती बीमार महिला को डोली/डंडी के सहारे सड़क तक पहुंचाने और उसके बाद उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग तक पहुंचाने के लिए सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *